PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को मुंबई से इलाज कराकर पटना लौट आए। मुंबई में लालू प्रसाद का फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ था। घाव भरने तक वह पटना में ही रहेंगे। चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे लालू को मेडिकल आधार पर रांची हाईकोर्ट ने अस्थायी जमानत पर रिहा किया है।

17 अगस्त तक मिली जमानत

सीने में दर्द और लो हीमोग्लोबिन की शिकायत के बाद इलाज के लिए लालू मुंबई गए थे। रांची हाईकोर्ट ने उनकी जमानत अवधि को तीन जुलाई से बढ़ाकर 17 अगस्त कर दिया है। मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के प्रसिद्ध डॉक्टर रमाकांत पांड्या की निगरानी में लालू का इलाज किया जा रहा है।

16 बीमारियों से ग्रस्त है लालू

70 वर्षीय लालू के गुर्दे की तकलीफ को लेकर एम्स में भी इलाज करवाया चुका है। उन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह समेत 16 तरह की बीमारियां हैं। दोनों किडनी भी ठीक तरह से काम नहीं कर रही हैं। पूरी तरह घाव भरने में कम से कम तीन महीने लग जाएंगे। किडनी के इलाज के लिए उन्हें बंगलुरू भी जाना है। लालू इससे पहले रांची के रिम्स और दिल्ली के एम्स में इलाज करा चुके हैं।