- प्रशिक्षण शिविर में बोले लालू, पार्टी में अनुशासन है जरूरी

क्कन्ञ्जहृन्: जिलाध्यक्षों से लेकर प्रखंड लेवल के पार्टी कार्यकर्ताओं को लालू यादव ने मंगलवार को अपने अंदाज में अनुशासन का पाठ पढ़ाया। लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- अनुशासन में रहने के लिए प्रशिक्षण जरूरी है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अनाश-शनाप बयान से दूर रहने की सलाह दी। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पांच सौ रुपए की रसीद थमाने पर लालू ने चुटकी ली और कहा कि यह ठीक नहीं किया पूर्वे जी ने। अगली बार जब सम्मेलन करेंगे तो जिसे जैसी सुविधा होगी अपने साथ सत्तू, चना, गुड़ और सब्जी वगैरह लेते आइएगा। साथ बैठेंगे और मिलकर खाएंगे।

उन्होंने कहा कि एक बात का ख्याल रखिएगा। बीजेपी वाले इस देश में हिन्दी हटाकर उसके स्थान पर संस्कृत लाना चाहते हैं। सियाराम की जगह जयश्री राम का नारा लगवा रहे हैं। असल में ये महिला विरोधी हैं। अगर नहीं हैं तो बताएं सिया राम में से सिया कहां गई। जय जयश्री राम का नारा क्यों? लालू ने कहा, गाय माता को लेकर राजनीति कर रहे हैं। दूध वे पीयेंगे और गोबर हम साफ करेंगे। गोबर- गोइठा हमारी मां-बहनें बनाएंगी। उन्होंने कहा, सावधान और अनुशासन में रहें तभी लोकसभा चुनाव में जीत सकेंगे।