-पुलिस को डॉक्टर, दवा, एंबुलेंस की तैयारी करने को कहा

-लोगों को गंगा में नाव नहीं चलाने और बाढ़ से बचने की दी सलाह

PATNA CITY: बाढ़ से प्रभावित गंगा के दक्षिण में आकर शरण लिए दियारा वासियों के बीच शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और आपदा प्रबंधन मंत्री चंद्रशेखर कच्ची दरगाह पहुंचे। उन्होंने बाढ़ का जायजा लिया और लोगों से बात की। शाम करीब पांच बजे एक्स सीएम लालू प्रसाद के साथ स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एवं आपदा प्रबंधन मंत्री का काफिला कच्ची दरगाह पहुंचा। यहां पहुंचने के बाद भोला राय के मकान यानी सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की छत से गंगा में बाढ़ का अवलोकन किया। इसके बाद बाढ़ प्रभावित लोगों से बात की। लालू प्रसाद ने लोगों से कहा कि पटना, भोजपुर और छपरा से लेकर दियारा तक के लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। ऐसे में संयम से काम लेना है और अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। उन्होंने लोगों को जल्द ही बिहार सरकार द्वारा राहत सामग्री पहुंचने की बात कही।

पुलिस को दिया आवश्यक निर्देश

मौके पर मौजूद दीदारगंज थाना के एसएचओ मृत्युंजय सिंह से कहा कि डॉक्टर के साथ दवा और एंबुलेंस की व्यवस्था रखना। एंबुलेंस में पूरा तेल लबालब भरा कर रखना। कोई भी यहां या दियारा से बीमार हो तो उसे अस्पताल एंबुलेंस से भिजवाना। जब उनसे एनएमसीएच की बात कही गई, तो कहा कि एनएमसीएच, पीएमसीएच जितना एच है, वहां भिजवा देना, ताकि उसका समय से इलाज हो सके। करीब ब्भ् मिनट यहां ठहरने के बाद काफिला लौट गया।