PATNA : बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (बीएसआरडीसी) ने लैंड पूलिंग पॉलिसी तैयार कर ली है। इसे जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल पथ निर्माण विभाग इसका अध्ययन कर रहा है। पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि लैंड पूलिंग सिस्टम के तहत सड़क निर्माण का काम विभाग के स्तर पर आगे बढ़ा है। इसके तहत सड़क को भी चिन्हित कर लिया गया है। विभाग की योजना है कि सगुना मोड़ से बिहटा तक की सड़क को लैंड पूलिंग सिस्टम के तहत बनाया जाए। इससे बिहटा में बन रहे नए एयरपोर्ट को कनेक्टिवटी मिल सकेगी।

यह होगा लैंड पूलिंग सिस्टम में

इस सिस्टम के तहत सड़क निर्माण को जो जमीन सरकार लेगी उसे सरकार की देखरेख में विकसित किया जाएगा। सड़क निर्माण के लिए जितनी जमीन की जरूरत होगी उससे अधिक जमीन ली जाएगी। सड़क निर्माण के बाद शेष बनी जमीन पर आवासीय इकाई और कामर्शियल गतिविधि के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जमीन मालिक चाहे तो अपने हिस्से को बेच सकेगा या फिर अपने पास रख सकेगा। इससे उसे निजी तौर पर फायदा होगा। आधारभूत संरचना निर्माण के लिए निजी जमीन लिए जाने को बिहार में अभी दो तरह की व्यवस्था है। पहली व्यवस्था में सरकार मालिक को जमीन का मुआवजा देकर जमीन लेती है। दूसरी व्यवस्था परपेचुअल लीज की है।