-किसानों के मुद्दे पर बोलने न देने पर शुरू हुआ विवाद

PATNA: ट्यूजडे को पार्टी की किसान विभाग की बैठक में जोरदार हंगामा हुआ। बिहार के नए प्रभारी भक्त चरण दास की मौजूदगी में सदाकत आश्रम में हुई बैठक में नेताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की, गाली-गलौज हुआ और नेताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी चलाई।

एक-दूसरे पर चलाई कुर्सियां

असल में किसान कांग्रेस की बैठक शुरू होते ही किसान नेता राजकुमार शर्मा ने किसानों से जुड़ी बैठक में उन्हें नहीं बोलने देने और मंच पर जगह नहीं मिलने की वजह से हंगामा शुरू कर दिया। कुछ नेता उनके समर्थन में मंच पर भी चढ़ गए। बैठक का संचालन कर रहे कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह धीरज ने इसका विरोध किया। इन दोनों नेताओं की तू-तू-मैं-मैं के बीच दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर जमकर हमले किए। आपस में धक्का मुक्की, गाली गलौज के बाद नेताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां भी चलाई। इतना ही नहीं कांग्रेस प्रभारी के साथ भी धक्का मुक्की की गई।