- विश्व कैंसर दिवस पर रेडियोथेरेपी विभाग द्वारा दस रोगियों को सम्मानित किया

- विशेषज्ञ बोले- तंबाकू को न कहें, व्यायाम करें और पौष्टिक आहार लें

PATNA :

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभाग में इलाज कराने वाले कैंसर रोगियों के लिए लीनियर एसेलीलेरेटर यानी सिंकाई मशीन लगाई जाएगी। इसके लिए विभाग से प्राप्त होने वाले प्रस्ताव को स्वास्थ्य विभाग भेजा जाएगा। यह आश्वासन अधीक्षक डॉ। विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को अस्पताल सभागार में विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दिया। इस मौके पर कैंसर से लड़ कर ¨जदगी जीतने वाले दस मरीजों को सम्मानित किया गया।

तंबाकू सेवन खतरनाक

रेडियोथेरेपी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। अनिता कुमारी ने कहा कि तंबाकू के सेवन से पचास प्रतिशत लोगों को कैंसर होता है। बेहद कष्टदायक इस बीमारी से बचने के लिए तंबाकू तथा किसी भी तरह के नशा का सेवन न करें। प्रत्येक दिन व्यायाम करें। पौष्टिक आहार लें। उन्होंने कहा कि कैंसर पीडि़तों का इलाज, काउंसि¨लग, कीमो, ऑपरेशन एनएमसीएच में होता है, लेकिन सिंकाई मशीन न होने से मरीज को दूसरी जगह जाना पड़ता है। निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ। अशोक कुमार ने कैंसर रोगियों को होने वाली असहनीय दर्द को कम करने की चिकित्सकीय तकनीक के बारे में बताया। विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ। कृष्ण प्रताप ने कैंसर के लक्षण व इलाज पर विस्तार से बताया। जागरूकता कार्यक्रम में उपाधीक्षक डॉ। सरोज, डॉ। सत्येंद्र शर्मा, डॉ। अरुण कुमार, डॉ। ममता, डॉ। अमर कुमार समेत अन्य डॉक्टर, नर्स व स्वास्थ्य कर्मी थे।