-लोजपा विधायक दल का जेडीयू में विलय, विधानसभा में संख्या शून्य

-विधानसभा सचिव ने लगायी विलय पर मुहर

PATNA:ट्यूजडे को लोजपा के एक मात्र विधायक जेडीयू में शामिल हो गए। चुनाव के समय लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की ओर से सीएम नीतीश कुमार पर तल्ख टिप्पणी का जेडीयू ने हिसाब पूरा कर लिया। बिहार में लोजपा के एकमात्र विधायक थे राजकुमार सिंह जो अब जेडीयू में शामिल हो गए। लोजपा विधायक दल का ट्यूजडे को जेडीयू में विलय हो गया। लोजपा के इकलौते विधायक राजकुमार सिंह ने जदयू की सदस्यता लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार से भेंट की। मौके पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह व भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे। राजकुमार सिंह बेगूसराय के मटिहानी से विधायक हैं। विधानसभा सचिव ने इस विलय को वैधानिक मान्यता दे दी है।

रहे हैं नीतीश के प्रशंसक

लंबी अवधि से राजकुमार सिंह के जदयू में आने की चर्चा थी। कुछ दिन पहले उन्होंने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी से भेंट की थी। वह नियमित रूप से यह कह रहे थे कि नीतीश कुमार के कार्यो के वह प्रशंसक हैं। विधानसभा के बजट सत्र में भी वे नीतीश कुमार के समर्थन में खड़े हुए थे। विधानसभा सचिव ने पांच अप्रैल को ही लोजपा विधायक दल के जदयू में विलय के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने स्वयं विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित होकर खुद को जदयू विधायक के रूप में मान्यता दिए जाने का अनुरोध किया था। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व सत्ताधारी दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने भी विलय की सहमति की सूचना विधानसभा सचिव को दी थी।