- अधिकांश एटीएम खाली, आठ हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित

- आज भी हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मी, रविवार को साप्ताहिक बंदी

PATNA: दो दिवसीय देशव्यापी बैंक हड़ताल के पहले ही दिन हजारों करोड़ का काम प्रभावित हुआ। अधिकांश बैंक के एटीएम पहले ही दिन खाली होने के कारण ग्राहक काफी परेशान रहे। ये परेशानी अभी और भी बढ़ने की आशंका है, क्योंकि शनिवार को भी बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे और रविवार को छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे। शुक्रवार को राज्य में स्टेट बैंक और राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं में ताले लटके रहे। हालांकि ग्रामीण विकास बैंक हड़ताल में शामिल नहीं थे।

दस लाख कर्मी रहे स्ट्राइक पर

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के प्रदेश संयोजक संजय कुमार सिंह ने दावा किया कि पूरे देश के 10 लाख बैंककर्मी हड़ताल में शामिल हुए। एसोसिएशन के महासचिव संजय तिवारी ने कहा कि यदि उनकी मांगें मानी नहीं गई तो मार्च में बैंककर्मी तीन दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे और बैंक लगातार छह दिनों तक बंद रहेंगे। 10 मार्च को होली, 11 से 13 मार्च तक बैंक हड़ताल, 14 मार्च को द्वितीय शनिवार तथा छठे दिन रविवार है। उसके बाद भी मांगें नहीं मानीं तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैंककर्मी चले जाएंगे।