- एनएमसीएच की नर्सिंग छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

PATNA: नालंदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि एनएमसीएच के रेडियो थेरेपी विभाग में कैंसर मरीजों के लिए जल्द ही सिकाई मशीन लगाई जाएगी। इलाज के साथ मरीजों को अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं देने का भी प्रयास जारी है। मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम का उन्होंने उद्घाटन किया। विभागाध्यक्ष डॉ। अनिता कुमारी ने कहा कि कैंसर का नाम सुनकर घबराने की जरूरत नहीं है। समय रहते इसका इलाज शुरू होने पर मरीज ठीक हो जाता है। मृत्यु दर कम किया जा सकता है। अधीक्षक डॉ। गोपाल कृष्ण ने कहा कि कैंसर के मरीजों को अस्पताल में दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करायी जाएगी। कार्यक्रम में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ। निर्मल कुमार समेत अन्य ने बैलून उड़ा कर कैंसर से लड़ने और जीतने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर डॉक्टरों, नर्सों, कर्मियों एवं नर्सिंग छात्राओं ने पोस्टर-बैनर के साथ जागरूकता रैली निकाली।