पटना (ब्यूरो)। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों के कारण फलों के मूल्यों में भी वृद्धि हुई है। फलों का राजा आम का इन दिनों मार्केट में डिमांड बढ़ गई है.हालांकि जो लोग कभी 5 किलो 10 किलो आम खरीदते थे वो इस बार महंगाई के कारण 1 से 2 किलो आम ही खरीद रहें हैं। पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के समीप फल मार्केट में आपको आम की कई वेरायटी दिखने को मिल जायेगी। लेकिन महंगाई के कारण आम फिलहाल आम आदमी से दूर ही नजर आ रहा है। वही लोगों के गले को ठंड़क पहुँचाने वाली तरबूज की मांग भी मार्केट में कम हो गई है.महंगाई के कारण पटना के फल मार्केट में सन्नाटा पसरा हुआ है।

क्या कहते हैं फल विक्रेता
फल विक्रेता बताते हैं कि लगातार बढ़े पेट्रोल,डीजल के दामों के कारण आम और तरबूज के दामों में उछाल आया है.इस बार आम के मंजर भी कम लगे हैं जिस कारण आम महंगे मिल रहे हैं। रमजान के समय तरबूज की मांग थी लेकिन रमजान खत्म होने के बाद दुकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.फिलहाल आम मद्रास से आ रहे है.जैसे ही बिहार की आम मार्केट में आने शुरू होगी आम के दाम सस्ते होंगे.फिलहाल मार्केट में 150 रुपये की शुरुआती कीमत में आम उपलब्ध है.वही तरबूज 30 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है.चूंकि तरबूज बंगलोर से आ रहा है इसलिए इसके दाम में लगतार उछाल आता रहता है।

150 रुपए से 1500 रुपए तक आम के दाम
पटना के इनकम टैक्स गोलंबर स्थित फल मंडी में जहां
अलफांसो- 1200-1500 का 3 किलो मिल रहा है वही
मीठूआ- 120-150 से प्रतिकिलो किलो और
गुलाब खास-150 से 200 रुपये प्रतिकिलो ग्राहकों को दिया जा रहा है.वही आने वाले दिनों में
जरदालु,बम्बई,मालदा आम मार्केट में आ जायेंगे।