-प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

PATNA: गवर्नर फागू चौहान ने गुरुवार को राजभवन में पूर्व मुख्यमंत्री एवं ¨हदुस्तानी अवाम मोर्चा के विधायक जीतन राम मांझी को 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। प्रोटेम स्पीकर के रूप में मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

23 नवंबर से नया सत्र होना है शुरू

ज्ञात हो कि 17वीं विधानसभा का सत्र 23 से 27 नवंबर तक आहूत है। 23 और 24 नवंबर को प्रोटेम स्पीकर द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। 25 नवंबर को विधानसभा की प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली के नियम-9 (1) के अधीन अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। 26 को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे राज्यपाल विधान मंडल के नए भवन के सेंट्रल हाल में दोनों सदनों के एकसाथ बैठक को संबोधित करेंगे। सत्र के अंतिम दिन 27 नवंबर को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।