-पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल बढ़ाने पर दोनों सहमत

PATNA: पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में जारी संशय के बीच अब सरकार के सहयोगी चाहते हैं कि पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाया जाए। इस मामले को लेकर शनिवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। राज्य इन दिनों कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में है। जिस वजह से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है। चुनाव होंगे या नहीं इसे लेकर फिलहाल अनिर्णय की स्थिति है। इसी स्थिति के बीच मुकेश सहनी शनिवार को हम प्रमुख जीतन राम मांझी के आवास पर पहुंचे। यहां दोनों नेताओं ने कोरोना के साथ पंचायत चुनाव को लेकर लंबी बातचीत की।

छह महीने बढ़ाया जाए कार्यकाल

बैठक के बाद हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान में कहा कि मांझी और सहनी के बीच औपचारिक मुलाकात हुई है। सहनी मांझी को अपना अभिभावक मानते हैं। दोनों की महीने में दो-चार बार मुलाकात होती रहती है। उन्होंने कहा कि मांझी और सहनी दोनों चाहते हैं कि पंचायतों का कार्यकाल कम से कम छह महीने के लिए बढ़ाया जाए। मुलाकात के बाद मुकेश सहनी ने ट्वीट कर कहा डिजिटल सिग्नेचर की वजह से पंचायतों में कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में यदि पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यकाल को नहीं बढ़ाया गया तो विकास कार्य प्रभावित हो सकते हैं। सरकार को पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल जब तक चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होती, तबतक के लिए बढ़ाना चाहिए।