नुक्कड़ नाटक सबके दिल को छू गया

इसमें बिहार क्विज में एनआईटी का जलवा रहा वहीं बास्केट बॉल कोर्ट पर होम टीम सीएनएलयू भारी रहा। इतने सारे स्पोट्र्स इवेंट्स के बीच बिहार आर्ट थिएटर का नुक्कड़ नाटक सभी स्टूडेंट्स को छू गया। इसमें पटना लॉ कॉलेज और एनआईटी पटना की परफारमेंस हुई।

क्विज में एनआईटी ने मारी बाजी

फेस्ट के दूसरे दिन से फाइनल राउंड शुरू हो गए। इस दौरान बिहार पर हुए क्विज में एनआईटी पटना के विकास कुमार सिंह और आशीष कुमार सिंह फस्र्ट पोजीशन पर रहे, जबकि आजाद कॉलेज के गुलशन नंदा और विनय रंजन सेकेंड पोजीशन पर और एमिटी पटना के अमित और पीयूष थर्ड पोजीशन पर रहे।

स्पोट्र्स में होम टीम का जलवा

स्पोट्र्स इवेंट के दूसरे दिन कई टीमों के लिए खुशी का मोमेंट रहा। इसमें बड़ी खुशी होम टीम सीएनएलयू के हिस्से भी रही, जिसने डिफेंडिंग चैंपियन बीएसएनएल को बास्केटबॉल के पहले मैच में हरा दिया। वहीं दूसरी ओर वॉलीबॉल में भी सीएनएलयू टीम फाइनल में आ गई, आखिरी मुकाबला एनआईटी के साथ होगा। इसके अलावा क्रिकेट चैंपियनशिप में साइंस कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी, बीआईटी पटना और एमिटी की टीमें सेमीफाइनल क्वालिफाई कर गईं।

 

National News inextlive from India News Desk