-स्पीकर ने पटना पुलिस के साथ की व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा

PATNA: बजट सत्र और सात फरवरी को शताब्दी समारोह के दौरान विधानसभा के मुख्य भवन एवं परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद होगी। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में कई बदलाव के भी निर्देश दिए। विधानसभा के सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। प्रवेश द्वारों पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर तथा लगेज स्कैनर लगाए जाएंगे। विधायकों एवं उनके निजी सहायकों के प्रवेश के लिए भी सुरक्षा पास निर्गत किए जाएंगे। स्पीकर ने सभा सचिवालय की ओर से जारी किए जाने वाले वाहन पास को सिक्यूरिटी कोड युक्त बनाने का निर्देश दिया, ताकि आगे भी सुरक्षा संबंधी किसी तरह की चूक नहीं हो।

सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं

स्पीकर ने कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। इसकी सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। विधानसभा के अनुपयोगी गेट को स्थायी तौर पर बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में सुरक्षा के लिहाज से विधायकों की चेकिंग के दौरान उनके सम्मान का ख्याल रखा जाए। शताब्दी समारोह एवं प्रबोधन कार्यक्रम के लिए परिसर की सुरक्षा को उच्चस्तरीय बनाया जाए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र संजय सिंह, सिटी एसपी विनय तिवारी, ट्रैफिक एसपी अमरकेश डी., सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार आदि मौजूद थे।