पटना (ब्यूरो)। अहमदाबाद से पटना की इंडिगो फ्लाइट से सफर कर रहे युवक को क्रू मेंबर की शिकायत पर हवाईअड्डा थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है। उस पर एयर हास्टेस से बदसलूकी करने का आरोप है। हालांकि, आरोपित मानसिक रोगी है। उसके पास से कंकड़बाग के एक चिकित्सक से उपचार का पुर्जा भी मिला है। वह मूलरूप से पश्चिम चंपारण के बेतिया टाउन क्षेत्र का रहने वाला है। थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि युवक को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे पूछताछ और सत्यापन के लिए थाने लाया गया है।

जानकारी के अनुसार, युवक शनिवार को अहमदाबाद-पटना की इंडिगो फ्लाइट संख्या 6ई126 से चचेरे भाई के साथ सफर कर रहा था। चचेरे भाई का कहना है कि यात्रा से पूर्व उन्होंने विमानन कंपनी के कर्मचारी को जानकारी दी थी कि युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है। कंपनी के कर्मियों से अनुमति मिलने के बाद वह भाई को लेकर आ रहे थे। फ्लाइट दोपहर 2:15 बजे जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंची कि एक एयर हास्टेस की शिकायत पर उसको रोक लिया गया। उन्होंने थाने में युवक के विरुद्ध आवेदन भी दिया है।

वर्ष 2021 से चला रहा उपचार

छानबीन में मालूम हुआ कि आरोपित बेंगलुरु में इंजीनियर था। उसकी नौकरी चली गई। वर्ष 2021 से उसका मानसिक उपचार चल रहा है। चचेरे भाई अहमदाबाद में इंजीनियर हैं। वे भाई को लेकर अपने पास गए थे, लेकिन कुछ दिनों से उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। तब उसे उपचार कराने के लिए पटना लौटे थे।

स्वयं को बाथरूम में कर लिया बंद

थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ में मालूम हुआ कि आरोपित ने एक एयर हास्टेस पर छींटाकशी की, फिर स्वयं को बाथरूम में बंद कर लिया। उससे शौचालय का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इस कारण फ्लाइट में थोड़ा हंगामा भी हुआ था। उसके पास से कई मेडिकल रिपोर्ट और चिकित्सक की पर्ची मिली है।