PATNA : राज्य में अनुदान में चलने वाले मदरसों में मिड डे मील शुरू होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने प्रारंभिक स्कूलों, प्रस्वीकृत मदरसों के बाद अब अनुदान पर चलने वाले मदरसों में भी मिड डे मील योजना प्रारंभ करने का फैसला लिया है। सोमवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव पर मंथन किया गया। मंत्री को जानकारी दी गई कि राज्य में पूर्व से अराजकीयकृत प्रस्वीकृत 1128 मदरसों में मिड डे मील योजना चलाई जा रही है। योजना से सिर्फ अनुदान पर चलने वाले 814 मदरसे ही वंचित हैं। इस पर मंत्री ने निर्देश दिया कि इन मदरसों के छात्रों को भी मिड डे मील दिया जाए। मंत्री वर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला स्तर पर अनुदानित मदरसों की सूची प्राप्त कर उसे मिड डे मील योजना समिति को मुहैया करा दें और साथ ही सरकार द्वारा लिए गए फैसले से अवगत भी करा दें। उन्होंने कहा प्रयास किए जाएं कि इन मदरसों में शीघ्र ही यह योजना शुरू कराई जाए।