-विनय बिहारी ने कहा-स्पीकर करवा सकते हैं सदन में हमला

PATNA: सियासी उठापटक के बीच मामला अब आगे बढ़ता दिख रहा है। पहले नीतीश खेमे के विधायकों ने मंत्री विनय बिहारी और नरेन्द्र सिंह पर धमकी देने का आरोप लगाया था, पर अब बहुमत के दिन करीब आने के बाद मामला पलट गया है। विनय बिहारी ने ही आरोप लगाया कि उनकी और मंत्री वृशिण पटेल पर सदन में हमला हो सकता है। स्पीकर उदय नारायण चौधरी पर आरोप लगाते हुए विनय बिहारी ने कहा कि इसकी साजिश चल रही है। वहीं, दूसरी ओर नरेन्द्र सिंह ने भी आरोप लगाया है कि उनको फोन पर धमकियां दी जा रही हैं।

अंजाम भुगतने की धमकी

बुधवार को उनके फोन पर सुबह 8.ब्7 मिनट पर फोन कर मांझी सरकार का सपोर्ट न करने की बात कही गई। ऐसे करने पर बुरा अंजाम की बात कही गई। नरेन्द्र सिंह ने बताया कि वे उस वक्त सीएम के साथ ही थे। किसी चौधरी नाम के व्यक्ति ने फोन किया था। उसका पूरा नाम वह सुन नहीं सके। हालांकि उसका नम्बर सेव कर लिया है। गौरतलब है कि इससे पहले जेडीयू एमएलए बीमा भारती और सुनीता देवी ने विनय बिहारी और नरेन्द्र सिंह पर मांझी सरकार को समर्थन देने के लिए धमकाया था।