पटना(ब्यूरो)। पटना के गंगा पथ ड्राइव पर जानलेवा स्टंट करते एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पटना के गांधी मैदान पुलिस ने उस लड़की को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने नाबालिग होने के कारण उसे अरेस्ट तो नहीं किया, मगर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही बाइक का रजिस्ट्रेशन एक वर्ष के लिए रद करने की परिवहन विभाग से अनुशंसा की। इतना ही नहीं, किशोरी को गलती का अहसास दिलाने के बाद पुलिस ने उसका चेहरा ढंक कर एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह खतरनाक स्टंट करने की गलती को स्वीकर करते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की बात कह रही है। वीडियो में उसने अन्य स्टंटबाजों को भी ऐसा नहीं करने की सलाह देते हुए कहा है कि यह दूसरों के साथ अपनी जान से भी खिलवाड़ है। किशोरी के इस 23 सेकेंड के वीडियो को पटना पुलिस ने ट््वीट किया है। गांधी मैदान थानेदार अरुण कुमार ने कहा कि मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

चलती बाइक पर छोड़ा हैंडल

हंटर क्वीन के नाम से किशोरी का स्टंट वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर दो दिनों से प्रसारित हो रहा है। इसमें वह चलती बाइक पर हैंडिल छोड़ कर पिस्टल काक करती नजर आ रही है। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर में उसका घर खोज निकाला। इसके बाद किशोरी को हिरासत में लेकर थाने आई। पूछताछ में उसने बताया कि पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर आठ सौ रुपये में खरीदा था। पुलिस ने उस लाइटर को जब्त कर लिया है। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर उसके लगभग डेढ़ लाख फालोवर्स हैं।

मां ने गहने बेच कर खरीदी थी बाइक

किशोरी के पिता की दुकान थी। उनका देहांत हो चुका है। वह भाई-बहनों में सबसे छोटी है। पुलिस ने जब उसकी मां से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बेटी स्पोट््र्स बाइक खरीदने की जिद कर रही थी। उसने कई बार-बार खाना-पीना छोड़ दिया था। उसकी जिद पूरी करने के लिए उन्होंने गहने बेचकर कर दो लाख रुपये में यामहा कंपनी की बाइक खरीदी थी। वह पुलिस से जुर्माना और रजिस्ट्रेशन रद नहीं करने के लिए मिन्नतें कर रही थीं। हालांकि, पुलिस ने नाबालिगों के हाथ में वाहन की चाबी देने वाले माता-पिता के लिए इस कार्रवाई को सबक बताया और किशोरी की मां की दलीलें काम नहीं आईं।

पुलिस ने की अपील

पटना पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे नाबालिगों के हाथ में दोपहिया या चारपहिया वाहन न दें। ऐसा करना कानूनन अपराध है और इसके लिए वाहन मालिक भी कार्रवाई की जद में आएंगे। वहीं, पुलिस ने किशोरों और युवाओं से अपील की कि वे लाइक, शेयर और कमेंट््स के चक्कर में खतरनाक करतब न करें। इससे वे अपने साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं। यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचें।

पटना के गंगा पथ ड्राइव पर जानलेवा स्टंट करते एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पटना के गांधी मैदान पुलिस ने उस लड़की को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने नाबालिग होने के कारण उसे अरेस्ट तो नहीं किया, मगर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही बाइक का रजिस्ट्रेशन एक वर्ष के लिए रद करने की परिवहन विभाग से अनुशंसा की। इतना ही नहीं, किशोरी को गलती का अहसास दिलाने के बाद पुलिस ने उसका चेहरा ढंक कर एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह खतरनाक स्टंट करने की गलती को स्वीकर करते हुए आगे से ऐसा नहीं करने की बात कह रही है। वीडियो में उसने अन्य स्टंटबाजों को भी ऐसा नहीं करने की सलाह देते हुए कहा है कि यह दूसरों के साथ अपनी जान से भी खिलवाड़ है। किशोरी के इस 23 सेकेंड के वीडियो को पटना पुलिस ने ट््वीट किया है। गांधी मैदान थानेदार अरुण कुमार ने कहा कि मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

चलती बाइक पर छोड़ा हैंडल

हंटर क्वीन के नाम से किशोरी का स्टंट वाला वीडियो इंस्टाग्राम पर दो दिनों से प्रसारित हो रहा है। इसमें वह चलती बाइक पर हैंडिल छोड़ कर पिस्टल काक करती नजर आ रही है। पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर में उसका घर खोज निकाला। इसके बाद किशोरी को हिरासत में लेकर थाने आई। पूछताछ में उसने बताया कि पिस्टल जैसा दिखने वाला लाइटर आठ सौ रुपये में खरीदा था। पुलिस ने उस लाइटर को जब्त कर लिया है। किशोरी 11वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। इंस्टाग्राम पर उसके लगभग डेढ़ लाख फालोवर्स हैं।

मां ने गहने बेच कर खरीदी थी बाइक

किशोरी के पिता की दुकान थी। उनका देहांत हो चुका है। वह भाई-बहनों में सबसे छोटी है। पुलिस ने जब उसकी मां से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बेटी स्पोट््र्स बाइक खरीदने की जिद कर रही थी। उसने कई बार-बार खाना-पीना छोड़ दिया था। उसकी जिद पूरी करने के लिए उन्होंने गहने बेचकर कर दो लाख रुपये में यामहा कंपनी की बाइक खरीदी थी। वह पुलिस से जुर्माना और रजिस्ट्रेशन रद नहीं करने के लिए मिन्नतें कर रही थीं। हालांकि, पुलिस ने नाबालिगों के हाथ में वाहन की चाबी देने वाले माता-पिता के लिए इस कार्रवाई को सबक बताया और किशोरी की मां की दलीलें काम नहीं आईं।

पुलिस ने की अपील

पटना पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे नाबालिगों के हाथ में दोपहिया या चारपहिया वाहन न दें। ऐसा करना कानूनन अपराध है और इसके लिए वाहन मालिक भी कार्रवाई की जद में आएंगे। वहीं, पुलिस ने किशोरों और युवाओं से अपील की कि वे लाइक, शेयर और कमेंट््स के चक्कर में खतरनाक करतब न करें। इससे वे अपने साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं। यातायात नियमों का पालन करें और कार्रवाई से बचें।