- राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि यह आपराधिक कृत्य

PATNA :

जिस बेस फोन को बीएसएनएल ने काफी पहले खत्म कर दिया उससे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नाम पर टिकट दिलाने के एवज में बीस से पचास लाख रुपए की मांग की जा रही है। ये बातें राजद के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उक्त फोन नंबर से कई लोगों को कॉल्स गए हैं। इस पूरे प्रकरण में राज्य सरकार की संलिप्तता है। चुनाव के समय इस तरह का जो हथकंडा अपनाया जा रहा वह आपराधिक कृत्य है।

वर्ष 2016 में नंबर हुआ बंद

राजद प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि बेस फोन नंबर 011-22117222 काफी पहले राबड़ी देवी के नाम से आवंटित था। वर्ष 2016 में इस नंबर को समाप्त करा दिया गया। बाद में यह नंबर वन विभाग को आवंटित हो गया। मार्च 2019 में वहां से भी वह नंबर खत्म हो गया। बीएसएनएल का कहना अब यह नंबर अस्तित्व में नहीं है। वहीं इसी नंबर से लगातार लोगों को यह फोन किया जा रहा कि अगर टिकट चाहिए तो बीस लाख लेकर पहुंचो, पचास लाख लेकर आओ। लोकेशन भी बताई जा रही। सरकार यह पता लगाए कि यह फोन अभी किसके पास है। मैंने कॉल डिटेल्स निकलवाने को लिखा है। यह बीएसएनएल की साख का भी सवाल है।