- मौसम ने बदली करवट, तापमान में कमी आने से ठंड शुरू होने की उम्मीद

PATNA :

इस बार सर्दी का मौसम जल्दी आ जाएगा। मौसम विज्ञानियों की मानें तो हथिया नक्षत्र में बारिश लौटते मानसून का प्रतीक है। इससे राज्य के मौसम में व्यापक बदलाव आ सकता है। अभी हो रही बारिश के बाद तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड शुरू होने की उम्मीद है।

संडे को भी पटना सहित राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण सोमवार को भी बारिश होने की उम्मीद है। दक्षिण बिहार में मंगलवार को भी बारिश होगी।

दोपहर में हुई झमाझम बारिश

पटना में संडे को सुबह आकाश साफ था, लेकिन दोपहर तेज बारिश शुरू हो गई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार ने कहा कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे प्रदेश में बारिश हो रही है। इस तरह की स्थिति 5 अक्टूबर तक बनी रहेगी। रविवार को पटना, गया, जहानाबाद, बक्सर, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, बांका, जमुई, लखीसराय, बेगूसराय एवं भागलपुर में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञानी मंगलवार से आसमान साफ होने की उम्मीद जता रहे हैं।