-जिलों को निर्देश लंबित आवेदनों का जल्द करें निपटारा

PATNA: पूरे प्रदेश से करीब साढ़े छह सौ प्राइवेट अस्पतालों ने आयुष्मान योजना में जुड़ने के लिए सरकार से आवेदन किया है। इनमें से अब तक 171 अस्पतालों को सूचीबद्ध करने का फैसला हो गया है। 114 के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और 57 के साथ सहमति की प्रक्रिया चल रही है। इसके बावजूद डेढ़ सौ आवेदन ऐसे हैं जिन पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है। शेष अस्पतालों पर भी जल्द से जल्द फैसला हो इसके लिए स्वास्थ्य सचिव व स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों और सिविल सर्जनों को पत्र लिख लंबित आवेदनों के निपटारे का आदेश दिया है। उन्होंने योजना का हवाला देते हुए जिलों के अधिकारियों से कहा है कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसके तहत प्रदेश के 1.08 करोड़ परिवारों को पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी गई है। प्रदेश के 658 प्राइवेट अस्पतालों ने योजना में सूचीबद्ध होने के आवेदन सरकार को ऑनलाइन दिए। इनमें से अधिकांश पर निर्णय प्रक्रियाधीन है, लेकिन जो आवेदन लंबित हैं उन पर जल्द से जल्द फैसला लिया जाए और इम्पैनलमेंट कमेटी की बैठक कर जो अस्पताल मानकों के अनुरूप हैं उन्हें योजना में शामिल करने की अनुमति दी जाए। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जिलों के अधिकारियों से प्राथमिकता देकर लंबित मामले निपटाने की बात कही।