पटना ब्‍यूरो। पाटलिपुत्र खेल परिसर , कंकड़बाग में 6 से 9 अप्रैल तक चलने वाली 67 वीं नेशनल स्कूल गेम्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 का शनिवार को बिहार सरकार के खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर , बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत में झंडा फहरा कर और बैलून उड़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया तथा हर राज्य से आए खिलाड़ियों द्वारा बैंड के साथ मार्च पास्ट किया गया।
मुख्य अतिथि बी राजेंदर ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं। यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। वहीं अतिथि खिलाड़ियों से समय निकाल कर पटना म्यूजियम सहित आस पास के अन्य दर्शनीय स्थानों को घूमने व देखने की अपील की।
महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने पांच खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने के लिए बिहार को पहली बार मौका दिया है। आज विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए आयोजक बिहार की तरफ उम्मीद से देखते हैं। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। इस मौके पर विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि सहित खेल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।