PATNA: नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिए सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के साथ-साथ बिहार पुलिस ने भी नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर खदेड़ने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए बिहार पुलिस राज्य के सभी नक्सल प्रभावित जिलों के शस्त्रागार (कोत) में गोला-बारूद के भंडारण साथ ही जिला पुलिस बल को अत्याधुनिक हथियार भी उपलब्ध करा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने राज्य पुलिस मुख्यालय को करीब पांच करोड़ की राशि उपलब्ध करा दी है। ऐसे में अपने प्रभाव क्षेत्र में घात लगाकर केंद्रीय सुरक्षा बलों और पुलिस पर हमला करना नक्सलियों को महंगा पड़ेगा।

-कहां से क्या खरीदा जाएगा

पुलिस हेडक्वार्टर के सूत्रों ने बताया कि कानपुर स्थित स्माल आ‌र्म्स फैक्टरी से क्78 सब मशीन गन नाइन एमएम कार्बाइन की खरीद की जा रही है। इसी तरह पुणे के खड़की स्थित एम्युनेशन फैक्टरी से ब्0 लाख, भ्भ् हजार रुपये में भ्0 हजार 7.म्ख् एमएम की गोलियों की खरीद की जा रही है। कोलकाता के काशीपुर गन एंड सेल फैक्टरी से एसएलआर रायफल के लिए ब्,भ्क्ब् प्रोजेक्टर ग्रेनेड की खरीद की जा रही है। बिहार पुलिस पुणे की एम्युनेशन फैक्टरी से दो लाख भ्.भ्म् एमएम बॉल सीटीएन पैक्ड गोलियों की खरीद कर रही है। जबकि तिरुचिरापल्ली के ऑर्डिनेंस फैक्टरी से पांच हजार एसएलआर मैगजीन की खरीद होगी। वहीं वारागांव के ऑर्डिनेंस फैक्टरी से 7.म्ख् एमएम की दो लाख गोलियां खरीदी जाएंगी।