PATNA : स्पाइस जेट ने गर्मी की भीड़ को देखते हुए पटना से चेन्नई के लिए नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। चेन्नई से प्रतिदिन एसजी 735 विमान 18.15 बजे उड़ान भरेगा और 20.50 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां से एसजी 736 बनकर 21.20 बजे वापस चेन्नई के लिए उड़ान भरेगा और 23.45 बजे चेन्नई पहुंचेगा। 31 मार्च से यह विमान सेवा शुरू हो जाएगी।

अगस्त में दरभंगा से उड़ान

दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू जाने वालों के लिए खुशखबरी। इसी साल एक अगस्त से तीनों मेट्रो शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। टिकटों की बुकिंग एक मई से होगी।

दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे स्पाइस जेट कंपनी के एजीएम रेवन्यू नवनीत कुमार ने बताया कि छोटे-छोटे शहरों को स्पाइस जेट देश के अन्य भागों से जोड़ रहा है। उड़ान योजना के तहत प्रथम चरण में तीन महानगरों के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। समय-सीमा के भीतर दरभंगा से महानगरों के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी।

पटना से बड़ा होगा रनवे

दरभंगा का रनवे पटना से बड़ा है। लिहाजा यहां ड्रीमलाइनर विमानों का परिचालन भी निकट भविष्य में संभव है। तीव्र गति से रनवे का कार्य किया जा रहा है। तीन प्लेन एक साथ यहां रुक सकते हैं।