-रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने मांग पर की घोषणा

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन् : बक्सर से वाराणसी ये बीच जल्द एक नई मेमू ट्रेन चलाई जाएगी। इसकी घोषणा रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने की है। वे रविवार को दिलदारनगर में रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ कर रहे थे। रेल राज्यमंत्री ने कहा कि नई ट्रेन का टाइम टेबुल इस तरह का होगा कि यात्री सुबह 10 बजे तक वाराणसी पहुंच जाएं और शाम तक काम कर वापस अपने स्टेशन पर लौट आएं। ज्ञात हो कि बक्सर से वाराणसी के बीच एक ट्रेन की मांग अरसे से हो रही है। मंत्री ने एक महीने में ट्रेन का परिचालन शुरू करने की बात कही। इससे डेली पैसेंजर को काफी सुविधाएं होगी। इससे पहले दिलदारनगर स्टेशन पर सुबह लगभग 11: 30 बजे रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा पहुंचे। स्टेशन प्रबंधक नफीस अहमद ने बुके देकर रेल राज्य मंत्री का स्वागत किया।

कई योजनाओं का किया शुभारंभ

वहां 55 लाख की लागत से लगे कोच इंडिकेशन बोर्ड का लोकार्पण, 4 करोड़ 69 लाख की लागत से प्लेटफॉर्म नंबर पांच को हाई लेवल, फुट ओवर ब्रिज एक्सटेंशन और एक लाख की लागत से प्लेटफॉर्म नंबर एक का सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चार वर्षों में भारतीय रेलवे को नए कलेवर में बदला गया है। सत्ता में आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के सुरक्षित और सुगम सफर के लिए रेल विकास के बेहतर इंतेजाम की दिशा में कदम उठाए। इधर, बक्सर-वाराणसी मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा का दैनिक यात्री कल्याण समिति के राजीव सिंह ने स्वागत किया। वहीं, भाजपा जिला आईटी मंच के अध्यक्ष नितिन मुकेश ने मेमू ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए रेल राज्यमंत्री के साथ बक्सर के सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे को बधाई दी है।