पटना ब्‍यूरो । अगर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनना है, तो बिहार को एक विकसित राज्य बनना होगा। एनईपी 2020 का एक मुख्य उद्देश्य न केवल नौकरी योग्य आबादी बल्कि नौकरी प्रदाताओं को भी तैयार करना है। वैकल्पिक शिक्षण मॉडल बढ़ती युवा आबादी की रोजगार आवश्यकताओं को पूरा करने की कुंजी है। इसलिए सीखने के परंपरागत तरीकों के अलावा एआई और ऐसे ही नए स्किल के प्रति जागरूक रहकर इन्हें सीखना होगा। कुशल कर्मचारियों की आवश्यकता समेत अन्य हल इससे मिलेंगे। ये बातें आईजी विकास वैभव, आईजी, बिहार पुलिस ने पटना में आयोजित जीटीआरआई शिखर सम्मेलन के दौरान कही।

भविष्य की संभावनाओं पर भी बात
जीटीआरआई (ग्रैंड ट्रंक रोड इनिशिएटिव्स) एक ऐसा मंच है यह मंच बिहार के साथ-साथ बिहारी मूल के सफल व प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा विकसित और समृद्ध बिहार के सपने को साकार करने की दिशा में मिलजुल कर काम करने के लिए स्थापित किया गया है। जीटीआरआई क्यूरेटर अदिति नंदन ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में बिहार की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर विचार करने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। जिसमें विशेषज्ञों ने प्रमुख मुद्दों पर विचार-मंथन किया। दो दिनों के दौरान विविध विषयों पर हुई चर्चाओं से मिली व्यावहारिक सीख के आधार पर भविष्य की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

2070 तक नेट जीरो इमिशन का टारगेट
'वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्र: बिहार में संभावनाएंÓ विषय पर आधारित एक सत्र में नीति आयोग के सलाहकार सुधेंदु ज्योति सिन्हा ने कहा कि भारत 2070 तक नेट जीरो इमिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्र सरकार ने वितरण नेटवर्क को मजबूत करने के लिए आरडीडीएस शुरू की है। हालांकि, इस योजना के तहत फंड के इस्तेमाल के मामले में कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे विकसित राज्यों की तुलना में बिहार पीछे है। इसी तरह, बिहार ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति अपनाने वाला भारत का 33वां राज्य है। इस नीति से वायु और ध्वनि प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ कई स्वास्थ्य खतरों को संबोधित करने में मदद करेगी। बिहार में पर्यटन क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए पिछले तीन वर्षों में राज्य सरकार के ईमानदार प्रयासों की सराहना करते हुए, ट्रैवलिंग ब्लॉगर पर चर्चा की। फूड ब्लॉगर अनुभव सपरा ने कहा कि बिहार में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की एक समृद्ध परंपरा रही है जिन्हें स्थानीय इन्फ़्लुएन्सर्स द्वारा बढ़ावा दिया जाना चाहिए।