-बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा पर होंगी ये नियुक्तियां

क्कन्ञ्जहृन्: राज्य में साइबर क्राइम एंड सोशल मीडिया यूनिट (सीसीएसएमयू) के लिए बिहार पुलिस जल्द ही प्रोग्रामर व डाटा सहायकों के कुल 296 पदों पर नियुक्तियां करने जा रही है। ये सभी नियुक्तियां फिलहाल संविदा के आधार पर होंगी। बाद में प्रोग्रामर के पदों पर अवर पुलिस निरीक्षकों तथा डाटा सहायक के पद पर सिपाहियों को स्थाई तौर पर नियुक्त किया जाएगा।

74 यूनिटों की होगी स्थापना

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अपर पुलिस महानिरीक्षक जेएस गंगवार ने बताया कि नियुक्तियां बीपीएसएस व बेल्ट्रॉन के माध्यम से की जा रही हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए राज्य भर में सीसीएसएमयू की कुल 74 यूनिटों की स्थापना करने जा रहा है। संभावना है कि इस साल 15 अगस्त तक सभी 74 यूनिटों को कार्यरत बना दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में कुल 740 नए पदों का सृजन किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सीसीएसएमयू के कुल 74 यूनिटों के लिए 74 पुलिस निरीक्षक, 74 प्रोग्रामर, 222 अवर पुलिस निरीक्षक, 222 सिपाही (डाटा सहायक) व 148 सिपाही के नए पद सृजित किए हैं। ये यूनिटें राज्य के सभी जिलों में थानों की संख्या के आधार पर होंगी। प्रति बीस थानों पर एक सीसीएमएसयू यूनिट स्थापित की जा रही है। इन यूनिटों में कंप्यूटर व साइबर की जानकारी रखने वाले पुलिस निरीक्षकों, अवर पुलिस निरीक्षकों व सिपाहियों की तैनाती की जानी है। उपरोक्त सभी पदों पर होने वाली नियुक्ति के लिए सरकार ने प्रतिवर्ष 20 करोड़, 31 लाख, 12 हजार रुपए का प्रावधान भी बजट में कर दिया है।