- जमीन बेचने के नाम पर 2.75 करोड़ की ठगी का लगाया आरोप

क्कन्ञ्जहृन्: पूर्वमंत्री की बेटी से यौन उत्पीड़न मामले में जेल में बंद ऑटोमोबाइल कारोबारी निखिल प्रियदर्शी ने संजय सिंह और अपने सहयोगी मानस राज पर 2.75 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एफआईआर रुपसपुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। बेउर जेल से रुपसपुर थाने को 29 अप्रैल को भेजी गई लिखित शिकायत में निखिल ने संजय सिंह पर आरोप लगाया है कि उसने जमीन बेचने के नाम पर उससे दो करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी की है। निखिल ने कहा है कि वर्ष 2012 में मानस राज ने बताया था कि संजय के पास दानापुर-खगौल में अच्छे प्लॉट हैं। उसे बेचना चाहता है। मानस ने संजय से मुलाकात कराई।

नहीं लौटाए रुपए

आरोपों के अनुसार प्लॉट 45.98 कट्ठे का था और जिसकी कीमत 2.75 करोड़ रुपए बताई गई थी। निखिल का कहना है कि संजय सिंह के साथ एग्रीमेंट किया और 65 लाख रुपए दिया। बाद में संजय को कैश और अपने शोरूम से महंगी लक्जरी कार के रूप में 2 करोड़, 10 लाख रुपए का अलग से दिया। जमीन बेचते समय संजय ने कहा था कि यह जमीन साफ-सुथरी है और कोई विवाद नहीं है। लेकिन जमीन विवादित निकली। जब निखिल ने संजय से रुपए लौटाने की बात कही तो संजय ने 25 कट्ठे का एक अन्य प्लॉट दिखाया और अलग से रुपए मांगे। निखिल ने 18 फरवरी, 2014 को तीन करोड़, 26 लाख, 82 हजार में 10.18 कट्ठे की जमीन रजिस्ट्री कराई। फिर 6 मार्च, 2014 को दो करोड़, 39 लाख, 86 हजार रुपए देकर 14.62 कट्ठा जमीन की भी रजिस्ट्री करा ली। लेकिन संजय ने निखिल से पहले लिए 2.75 करोड़ रुपए नहीं लौटाए।