-पूर्व डीजीपी बोले, अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में करेंगे काम

PATNA: वीआरएस लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय टिकट नहीं मिलने पर अब सफाई दे रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि मैं ठगा नहीं गया। सीएम नीतीश कुमार किसी को ठगते नहीं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप जो सोचते है, वैसा नहीं हो पाता। टिकट नहीं मिलने के बावजूद मैं राजग का सिपाही हूं। जेडीयू में शामिल होने के बाद यह चर्चा आम थी कि गुप्तेश्वर पांडेय को जदयू बक्सर या शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाएगा, लेकिन समझौते के तहत दोनों सीटें भाजपा को चली गई। उसके बाद यह चर्चा थी कि वे बक्सर से भाजपा की टिकट पर लड़ेंगे, लेकिन बात नहीं बनी। बक्सर में भाजपा ने बुधवार को परशुराम चतुर्वेदी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

मजबूरी होती है राजनीति की

गुप्तेश्वर पांडेय ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि राजनीति की कई मजबूरी होती है। हो सकता है टिकट का मामला प्रभावित होता हो, लेकिन टिकट नहीं मिलने के बावजूद वे सीएम नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सिपाही हैं। आने वाले समय में पार्टी की ओर से उन्हें क्या काम दिया जाएगा, यह नेतृत्व को तय करना है। मैं एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी के हर आदेश का पालन करता रहूंगा।