- फ्राइडे को 99 हजार से ज्यादा टेस्ट में मिले 1155 नए संक्रमित

PATNA: प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्पीड अब कम पड़ने लगी है। मार्च से अक्टूबर के बीच मिले 1.93 लाख कोरोना संक्रमितों में से अब तक 1.81 लाख ठीक हो चुके हैं। करीब 93.79 परसेंट लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस करीब 11 हजार है।

1.81 लाख लोग हो चुके हैं ठीक

स्वास्थ्य विभाग ने फ्राइडे को अपडेट जारी कर बताया कि आज 99 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए जिसमें 1155 नए कोरोना संक्रमित मिले। नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1.93 लाख पर पहुंच गई। हालांकि पिछले 24 घंटे में 1424 लोग ठीक भी हुए। ज्ञात हो कि प्रदेश में अब तक 1.81 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

फ्राइडे को 5 की हुई मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि फ्राइडे को पटना जिले में 234 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि शेष जिलों से दो अंकों में संक्रमित मिले। फ्राइडे को कोरोना के गंभीर संक्रमण का शिकार रहे 5 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

आंकड़ों पर नजर

-1.93 लाख कोरोना संक्रमितों में से अब तक 1.81 लाख ठीक हो चुके हैं। -93.79 परसेंट लोग कोरोना को हराने में सफल रहे।

-11 हजार अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस हैं।