PATNA : अगर आप शराब की पार्टी करने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि आपकी महफिल को बर्बाद करने के लिए आ गया है रॉकी। ये रॉकी कोई मनुष्य नहीं बल्कि ट्रेंड डॉग है। कितना भी आप छिपकर जाम टकराने की कोशिश करेंगे रॉकी से नहीं बच पाएंगे। आठ महीने की कड़ी ट्रेनिंग लेकर रॉकी सहित 20 अन्य डॉग पटना पहुंच गए हैं। ये डॉग न केवल शराब की तस्करी पर रोक लगाएंगे बल्कि घर और होटल में पी रहे लोगों को पकड़वाने में भी मदद करेंगे। सीआईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को इन डॉग को दी गई ट्रेनिंग का जायजा लिया।

अब शराब पीकर बच पाना होगा मुश्किल

घर में शराब पी रहे हैं और खिड़की से स्मेल बाहर आ गई और डॉग वहां से गुजर रहा है तो सीधे घर की ओर भागेगा।

कई बार लोग जमीन में शराब दबा देते हैं। अगर डॉग वहां से गुजर गया तो जहां पर शराब गड़ी रहेगी वहां पर डॉग पैर रगड़ने लगेगा।

आप वाहनों में अगर शराब लेकर जा रहे हैं और डॉग वहां खड़ा है तो सीधे दौड़ते हुए आपके पास आ जाएगा और पुलिस आपको गिरफ्तार कर लेगी।

डॉग स्कवॉएड की टीम डॉग के साथ अब ट्रेन को खंगालेगी। बोगी में अगर कहीं भी शराब की बोतल छिपाकर रखी गई है तो डॉग खोज निकालेगा।

अलग-अलग जोन में होगी तैनाती

डॉग तेलंगाना के मुरैनाबाद में ट्रेंड हुए हैं।

अधिकारियों की मानें तो इन सभी की तैनाती अलग-अलग जोन में की जाएगी।

शराब की तस्करी और तस्करों दोनों पर लगाम लगेगी।

रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और एयरपोर्ट पर भी इन डॉग की मदद ली जाएगी।

दौड़ लगा स्पॉट पर पहुंचेगा रॉकी

इन डॉग के अंदर किसी भी चीज को सूंघने की क्षमता मनुष्य के मुकाबले अधिक होते हैं।

कहीं भी शराब की गंध मिलेगी तो वहीं से रॉकी दौड़ लगा देगा और सीधे स्पॉट पर पहुंच जाएगा।