खुशखबरी: अगमकुआं संक्रामक रोग संस्थान के विस्तार के लिए मिलेगी 5 एकड़ जमीन PATNA: बुधवार को विधान परिषद में एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से बताया गया ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सार्वजनिक जल निकासी की संरचनाओं से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसे लेकर सभी कमिश्नर, डीएम और सीओ को सख्त आदेश दिए गए हैं। पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने राजस्व विभाग से संबंधित, सीपी सिन्हा के एक प्रश्न के जवाब में बताया कि बिहार में पहली बार आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप तैयार हुआ है। इसके तहत नदी, सार्वजनिक तालाब, झील, आहर, नहर और नाले सहित अन्य जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाया जाएगा। राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ओर से अभियान जल निकाय संरक्षण चलाया जा रहा है। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट पर कार्रवाई कई जिलों के रिपोर्ट के अनुसार क्,99ख्ब्8 जल निकाय का सर्वे किया गया है जिसमें फ्,0फ्8 जल निकायों पर स्थाई अतिक्रमण और क्7,798 पर अस्थायी अतिक्रमण है। अबतक म्फ्म् स्थाई अतिक्रमित और 8,क्7फ् अस्थाई अतिक्रमित जल निकायों से अतिक्रमण हटाया गया है। उप सभापति हारूण रशीद ने जयप्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर जदयू के वीरेन्द्र नारायण यादव के प्रश्न पर कहा कि अलग से शिक्षा विभाग से बात करेंगे। अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग संस्थान के विस्तार के लिए भ् एकड़ जमीन की व्यवस्था हो चुकी है। राजद ने वेल में किया हंगामा विधान परिषद में बुधवार को डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि सर्विस प्रोवाडर के माध्यम से बेल्ट्रॉन द्वारा संविदाकर्मियों के वेतन से प्रतिमाह ख्क्क्8 रुपए जीएसटी की कटौती के बाद राशि कर्मियों के बैंक खाते में भेज दी जाती है। उन्होंने नीरज कुमार के एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बेल्ट्रॉन द्वारा नियत पारिश्रमिक पर होने वाली नियुक्तिमें आरक्षण लागू किया गया है। ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने गुलाम रसूल के एक सवाल के जवाब में कहा कि केंद्रीय सचिवालय की भांति विधानमंडल और सचिवालय में कार्यरत सहायक, उच्चवर्गीय और निम्नवर्गीय लिपिकों का पदनाम बदलने पर विचार किया जा रहा है। शून्यकाल में राजद सदस्यों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव की मंजूरी को लेकर वेल में आकर हंगामा किया। राजद के सुबोध कुमार ने कार्यस्थगन दिया था जो अस्वीकृत हो गया। हंगामा के कारण उपसभापति ने सदन की कार्यवाही निर्धारित समय से पहले स्थगित कर दी। जान-माल और मॉल की चिंता सबसे बड़ी देशभक्ति बुधवार को एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव का नाम लिए बगैर तंज कसा। लगातार दूसरे दिन उनका ट्वीट वायरल हुआ। सीएम के इस ट्वीट को सात घंटे में ब्ख्ब्0 लाइक्स मिले और एक हजार लोगों ने री-ट्वीट किया। सीएम ने संबंधित ट्वीट से कई मुद्दों पर निशाना साधा। ट्वीट में जान की चिंता लिखते हुए सुरक्षा की कटौती पर लालू यादव की आपत्ति पर प्रहार किया। इसके बाद माल-मॉल की चिंता। यह मामला बेनामी संपत्ति और बेली रोड के मॉल से संबंधित है। सीएम ने ने व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट किया कि -सबसे बड़ी देशभक्ति है यह। सीएम के इस ट्वीट से सूबे कि राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी। एक्स सेंट्रल मिनिस्टर हुकमदेव नारायण यादव ने सीएम नीतीश कुमार के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए लिखा- जिसका यार शहाबुद्दीन, जान को ले वो काहे उदासीन। जदयू प्रवक्ता नीरज ने अपनी प्रतिक्रिया में री-ट्वीट किया कि- विपक्ष राजनीतिक रूप से नाबालिग है। इसलिए प्राणरक्षा, माल-मॉल की चिंता। ज्ञात हो कि सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को लालू यादव की एनएसजी और सीआरपीएफ की सुरक्षा वापस लिए जाने पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि बिहार सरकार द्वारा जेड प्लस और एसएसजी की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से एनएसजी और सीआरपीएफ के सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की उपल?धता के जरिए लोगों पर रोब गांठने की मानसिकता साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप जारी है।