-कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने जारी किया सांस्कृतिक कैलेंडर

क्कन्ञ्जहृन्: राज्य सरकार ने प्रदेश के सांस्कृतिक कैलेंडर में 26 नए कार्यक्रम शामिल किए हैं। मंगलवार को कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने सचिवालय स्थित कार्यालय कक्ष में 2018-20 के कैलेंडर का लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार का सांस्कृतिक कैलेंडर अलग है। इसमें 26 नए कार्यक्रम शामिल किए हैं। कला-संस्कृति को बढ़ावा देने के मकसद से सांस्कृतिक समारोहों को पटना की सीमा से राज्य के सुदूर इलाकों में ले जाने की कोशिशें भी तेज कर दी गई हैं।

जिलों में होंगे शनि-बहार

मंत्री ने कहा कि पटना शहर में शनि-बहार और शुक्र गुलजार के जो साप्ताहिक आयोजन होते रहे हैं उसे अब जिला मुख्यालयों में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही हर जिले को 4 सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला मुख्यालय या दूसरे स्थानों पर आयोजित करने होंगे। किए जा सकेंगे। इसके लिए जिलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय कलाकारों की सहभागिता के आधार पर ऐसे कार्यक्रम होंगे। ऐसा किए जाने से लोगों के अंदर कला के प्रति सम्मान पैदा होगा।