-तीन लाख कांवरियों ने बाबा धाम के लिए उठाया जल

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्कन्ञ्जहृन्: सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर तीन लाख कांवरिया बाबाधाम को रवाना हुए। रविवार सुबह से ही सुल्तानगंज में कांवरियों का आना शुरू हो गया था। देशभर के विभिन्न राज्यों से पहुंचे कांवरियों सावन की एकादशी को गंगा में स्नान कर मनोकामना लिंग बाबा अजगबीनाथ का जलाभिषेक किया इसके बाद देवघर निकले। सुल्तानगंज गंगा घाट पर बड़ी संख्या में कांवरिया पहुंचे। पूरा कांवरिया पथ बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो रहा था। सावन मास की अंतिम सोमवारी पर मेला क्षेत्र में अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड में दिखाई दे रहा था। मेला क्षेत्र में कांवरिया वाहन के कारण जाम की स्थिति न हो इसके लिए शहर से बाहर पार्किंग स्थल पर भी गाडि़यों को रोका जा रहा था। किसी भी छोटे-बड़े वाहन को मेला क्षेत्र में आने का परमिशन नहीं था। वहीं दिल्ली, कोलकाता, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि शहरों से आने वाली ट्रेनों में कांवरियों की काफी भीड़ रही। पूरा स्टेशन परिसर कांवरियों से भरा पड़ा है। साथ ही सभी जिले से श्रद्धालु पहुंचे हैं।