PATNA: लंबे इंतजार के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में प्रवेश कर गया। शुक्रवार की शाम को अचानक हुई बारिश ने पटनाइट्स को राहत दी। दो दिनों से मन ललचा रहे बदरा आखिरकार मेहरबान हुए और थोड़ी देर के लिए ही सही बारिश की फुहारों से उम्मीद जगा गए। बता दें कि शुक्रवार को दिनभर पटना के आसमान में बादलों की आवाजाही होती है। हालांकि गर्मी और उमस से कोई खास राहत नहीं थी, लेकिन दोपहर तीन बजे को बाद मौसम ने करवट लिया और तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। राहगीरों ने भी इस बारिश से बचने के बजाय इसमें भींगते हुए इसका आनंद लिया। कारगिल चौक, डाक बंगला समेत कई मुख्य चौराहों पर लोग बारिश का आनंद लेते हुए देखे गए। राजधानी में अधिकतम तापमान 41.2 एवं 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे में मानसून के राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। अगले 72 घंटे में मानसून की बारिश पूरे प्रदेश में शुरू होने की संभावना जताई गई है।