क्कन्ञ्जहृन् : अगर आप चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अब आप आरपीएफ की नजरों से बच नहीं सकते हैं। ऐसा इसलिए कि ये जवान सिविल ड्रेस में ट्रेन में यात्रियों के बीच बैठकर यात्रा करेंगे। और जो भी जंजीर खींचने का प्रयास करेंगे उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद अगले स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट को सौंप दिया जाएगा। जहां कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने 4 मई को 'हर दिन गुंडई से खड़ी हो जाती है पांच ट्रेनें' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। हमने बताया था कि इस साल मार्च महीने तक 409 बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। मतलब हर दिन पांच ट्रेनों को चेन पुलिंग कर रोक दिया जाता था। खबर प्रकाशित होते ही अधिकारियों ने संज्ञान लिया और कहा कि ट्रेनों में चेन पुलिंग करने वालों को पकड़ने आरपीएफ जवानों की स्पेशल टीम गश्त करेगी।

चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने वालों को लेकर आरपीएफ की स्पेशल टीम काम करेगी। टीम में एक अफसर और 6 जवान होंगे जो दानापुर मंडल में आने-जाने वाली ट्रेनों में गश्त करेंगे।

- चंद्र मोहन मिश्रा, कमांडेंट, आरपीएफ, दानापुर मंडल