-लालू-शहाबुद्दीन का ऑडियो वायरल, सूबे में राजनीतिक ाूचाल

PATNA (6 May): क्या हाल है उपेंद्र? लालू जी कहां हैं? फ्री हैं तो उनको फोन दो?। लालू जी प्रणाम सिवान की स्थिति खराब है, कुछ नहीं किया, खत्म है भाई एसपी आपका, हटाइए न ये सब को। ? ये कोई आम बातचीत नहीं बल्कि बिहार की राजनीति में भूचाल लाने वाले वायरल ऑडियो का एक अंश है। एक न्यूज चैनल के माध्यम से वायरल हुए इस ऑडियो में लालू यादव की बिहार के बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन से जेल से हुई बातचीत का दावा किया जा रहा है। एक वर्ष पूर्व की इस बातचीत ने न सिर्फ बीजेपी को बड़ा बम दिया है बल्कि राजनीतिक हलचल मचा दिया है। ऑडियो क्लिप की हकीकत जो भी हो दैनिक जागरण आई नेक्स्ट आपको वायरल ऑडियो के हवाले से बताने जा रहा है कब, क्या और कैसे बात हुई। वायरल आडियो के बारे में बताया जा रहा है कि ये बातचीत पिछले वर्ष क्भ्-ख्0 अप्रैल के बीच की है। जब शहाबुद्दीन सिवान जेल में बंद थे। शहाबुद्दीन ने लालू को जेल से फोन कर कई बिंदुओं पर बात की थी। शहाबुद्दीन की शिकायत पर लालू ने सिवान के एसपी को फोन लगाने की भी बात की थी। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार पर भी कई तरह की टिप्पणी है इस आडियो में की गई है।

जानिए कैसे हुई लालू शहाबुद्दीन की बात

शहाबुद्दीन ने लालू प्रसाद के सहयोगी उपेंद्र को फोन लगाया था। चार बार घंटी बजने के बाद फोन उठा और फिर शुरू हुई बाहुबली की लालू से बातचीत

उपेंद्र- हां सर, प्रणाम

शहाबुद्दीन- क्या हाल है उपेंद्र?

उपेंद्र- ठीक है भईया।

शहाबुद्दीन-कहां हैं लालू जी?

उपेंद्र- यहीं बैठे हुए हैं।

शहाबुद्दीन-फ्री हैं तो दो न उनको।

उपेंद्र- अच्छा दे रहे हैं।

लालू प्रसाद- हेलो

शहाबुद्दीन- जी प्रणाम।

लालू प्रसाद- बोलो

शहाबुद्दीन-सिवान में स्थिति ज्यादा खराब है। उस दिन भी छाता वाला हम बताए हैं। इसी सब की गलती से, आज नवमी था, पुलिस को डेपुटेशन करना चाहिए था।

लालू प्रसाद- नहीं किया था?

शहाबुद्दीन- नहीं, नहीं कुछ नहीं किया, खत्म है भाई एसपी आपका, हटाइए न ये सब को।

लालू प्रसाद- आज कुछ हुआ है?

शहाबुद्दीन- हमको लगता है कि पुलिस की तरफ से गोली-बोली भी चली है।

लालू प्रसाद- फाय¨रग किया है? कहां पे?

शहाबुद्दीन- नवलपुर में तो पत्थरबाजी हुई थी। विधायक जी किसी से बात कर रहे थे तो इनको बताया कि गोली- बोली चली है, पुलिस फाय¨रग में।

लालू प्रसाद- कहां पे?

शहाबुद्दीन - पता कर लीजिए

लालू प्रसाद उपेंद्र से- लगाओ तो एसपी को

राज्यपाल से मिले बीजेपी लीडर

लालू-शहाबुद्दीन मामले में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी नेताओं ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का अनुरोध किया है। राज्यपाल रामनाथ कोविंद को ज्ञापन देकर कहा कि जेल से सजायाफ्ता शहाबुद्दीन लालू यादव को निर्देश दे रहे हैं। उन्हीं के इशारे पर नीतीश सरकार फैसले ले रही हैं। ज्ञापन देने वालों में सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, संजीव चौरसिया, ऋतुराज सिन्हा और देवेश कुमार शामिल थे।

अप्रैल ख्0क्म् में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से शहाबुद्दीन की बात हुई। यदि कोई अपराधी भी अपने नेता से समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए कदम उठाने की बात कर रहा है, तो क्या बुराई है? -जगदानंद सिंह, सीनियर नेता, आरजेडी

लालू प्रसाद एक्सपोज हो गए हैं। वह किस तरह से शहाबुद्दीन से निर्देश ले रहे, क्या नीतीश कुमार इस पर कुछ करेंगे? - सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम

लालू प्रसाद बेहतर बता सकते हैं। यह देखा जाना चाहिए कि बातचीत का टेप कब का है? -अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

स्टिंग ऑपरेशन की सच्चाई क्या है, इसकी जानकारी के बाद ही टिप्पणी कर सकते हैं। - श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, जेडीयू