PATNA: जदयू और राजद के बीच चल रहे पोस्टर वार के नए अध्याय में जिन्न को भी उतारा गया है। याद होगा, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अति पिछड़ा वर्ग के अपने समर्थकों को जिन्न कहते थे। इनके अपार समर्थन से 1995 के विधानसभा चुनाव में तत्कालीन जनता दल की शानदार जीत हुई थी। उन दिनों हरेक आकलन में लालू की पराजय की आशंका जाहिर की जा रही थी। लालू प्रसाद का जवाब होता था-इस बार बक्से(बैलेट बॉक्स) मेरा जिन्न निकलेगा। सबको फेल कर देगा। लंबे समय से गायब चल रहा यह जिन्न अब पोस्टर पर हाजिर हुआ है। वह लालू प्रसाद से मुखातिब है। जिन्न उनसे कह रहा है-अब तेरी बातों में नहीं आने वाला।

क्या है पोस्टर में

पोस्टर के निचले हिस्से पर आम लोग बैठे हुए हैं। इनमें कुछ दुखी और निराश तो कुछ मजाक के मूड में हैं। दुखी आदमी कह रहा है-क्या कीजिएगा, जब रखवाले ही चोरी करें, चोरी करके तुमसे ही सीनाजोरी करें। पहले की तरह इस पोस्टर का भी कोई दावेदार नहीं है। लेकिन, सरकार की उपलब्धियों की तारीफ से पता चलता है कि इसका कहीं न कहीं जदयू से रिश्ता है। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार कहते हैंयह नागरिकों की पहल हो सकती है, जिन लोगों ने लालू प्रसाद के कुशासन को झेला है, यह उनकी पीड़ा की अभिव्यक्ति हो सकती है। आखिर कौन उनके जंगल राज को भूल पाएगा।