और कब तक खाएगी महंगाई डायन?
Patna: दूसरों के लिए सोचना ही सोशल सर्विस है। अगर आप थोड़ी देर के लिए भी दूसरों के लिए टाइम निकालते हैं, तो वही असली सोशल सर्विस है। कुछ ऐसा ही नजारा एनएसएस डे पर तमाम कॉलेजों में दिखा. 


ह्यूमन चेन बनाकर किया अवेयर 
जेडी वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट्स ने ह्यूमन चेन बनाकर लोगों को अवेयर किया। कॉलेज की एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ। रीता भगत और डॉ। मधु कुमारी के नेतृत्व में पहले महंगाई के खिलाफ ह्यूमन चेन बनी और फिर बाद में एक स्पीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। वहीं अरविंद महिला कॉलेज के एनएसएस विंग की स्टूडेंट्स ने कॉलेज के अंदर और बाहर सफाई अभियान में भाग लिया. 
बाकी इंस्टीच्यूट्स में भी एनएसएस डे 
इस मौके पर कॉलेज की एनएसएस की को-ऑर्डिनेटर डॉ। रीता सिंह मौजूद थीं। इसके अलावा शहर के बाकी इंस्टीच्यूट्स में भी एनएसएस डे सेलिब्रेट किया गया। रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में भी इस मौके पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में प्रिंसिपल संजय कुमार की अध्यक्षता में कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए. 

ह्यूमन चेन बनाकर किया अवेयर 
जेडी वीमेंस कॉलेज में स्टूडेंट्स ने ह्यूमन चेन बनाकर लोगों को अवेयर किया। कॉलेज की एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ। रीता भगत और डॉ। मधु कुमारी के नेतृत्व में पहले महंगाई के खिलाफ ह्यूमन चेन बनी और फिर बाद में एक स्पीच प्रोग्राम आयोजित किया गया। वहीं अरविंद महिला कॉलेज के एनएसएस विंग की स्टूडेंट्स ने कॉलेज के अंदर और बाहर सफाई अभियान में भाग लिया. 

बाकी इंस्टीच्यूट्स में भी एनएसएस डे 
इस मौके पर कॉलेज की एनएसएस की को-ऑर्डिनेटर डॉ। रीता सिंह मौजूद थीं। इसके अलावा शहर के बाकी इंस्टीच्यूट्स में भी एनएसएस डे सेलिब्रेट किया गया। रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज में भी इस मौके पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस प्रोग्राम में प्रिंसिपल संजय कुमार की अध्यक्षता में कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए.