पटना ब्यूरो। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन सेशन-1 की आंसर-की, रिकार्डेड रेस्पांस और क्वेश्चन पेपर मंगलवार रात को जारी कर किया गया था, लेकिन, तकनीकी गड़बड़ी के बाद इसे एनटीए ने हटा लिया। इससे काफी संख्या में अभ्यर्थी व उनके अभिभावक परेशान रहे। गड़बड़ी को लेकर बुधवार की दोपहर इसे हटाने तक अधिकारियों के पास लगातार फोन बुधावर सुबह से ही आता रहा। इसके बाद दोपहर को एनटीए ने तकनीकी त्रुटि बताते हुए जेईई जनवरी सत्र का रिकार्डेड रेस्पांस, आंसर-की और क्वेश्चन पेपर का आप्शन ही हटा लिया।

औपबंधिक आंसर-की को चैलेंज करने के लिए आठ फरवरी, रात 11 बजे तक का समय दिया गया था। अब तक फ्रेश आंसर की जारी नहीं किया गया। एनटीए ने रिजल्ट 12 फरवरी को जारी करने का लक्ष्य रखा है। एनटीए द्वारा बीइ-बीटेक एवं बीआर्क की 24 जनवरी से एक फरवरी के मध्य हुई सभी 11 शिफ्टों के रिकार्डेड रेस्पोंस जारी किया गया था। विशेषज्ञों के अनुसार एनटीए की ओर से जारी किये गये क्वेश्चन पेपर, आंसर-की एवं रिकार्डेड रेस्पांस को अभ्यर्थियों को मिलान करने में बड़ी समस्या सामने आयी है। इस बार एनटीए ने आंसर-की एवं रिकार्डेड रेस्पांस के मिलान के पैटर्न को ही बदल दिया। इस संबंध में वेबसाइट पर कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया।