पटना(ब्यूरो)। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित स्पोर्ट्र्स कांक्लेव 2.0 के दूसरे भी देश भर से आए ओलंपिक खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल विशेषज्ञ और खेल प्रबंधकों ने अपने-अपने विचार रखे। अतिथियों ने बिहार के खिलाडिय़ों की सराहना करते हुए कहा कि यहां के खिलाडिय़ों में पोटेंशियल बहुत है। बिहार के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर पूरे देश में जाने जाते हैं। साथ ही बिहार में खेल का माहौल कैसे बनाया जाए इस पर चर्चा हुई।

बिहार में खुलेगी शूटिंग एकेडमी

ज्ञान भवन में आयोजित स्पोर्ट्स कान्कलेव 2.0 के दूसरे दिन बिहार सरकार की ओर से शूटिंग में अर्जुन अवॉर्डी और पदमश्री इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गोल्ड मेडलिस्ट गगन नारंग के सामने एक प्रस्ताव रखा है। इसमें बिहार सरकार द्वारा खोलीे जाने वाली शूटिंग एकेडमी में गगन नारंग प्रशिक्षण देंगे। गगन नारंग ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि मुझे बिहार में शूटिंग का बहुत ही पोटेंशियल देखने को मिला है। मुझे लगता है कि हमारे पूरे देश के खिलाडिय़ों में बहुत टैलेंट है।

बिहार का सराहनीय रहा है प्रदर्शन

बिहार में शूटिंग की अच्छी हिस्ट्री रही है कुछ साल पहले शूटिंग में बिहार बहुत ही अच्छा करता था। हमारा उद्देश्य यही रहेगा कि अब हम शूटिंग में नई टेक्नोलॉजी और आधुनिक साधन लेकर आएं ताकि शूटिंग को आगे बढ़ावा दे पाएं। इसी उद्देश्य के साथ हम आगे बढ़ेंगे। साथ ही मैं बिहार सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं कि मुझे इस लायक समझा और बिहार बुलाया। मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बिहार सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरूं।

खेल जीवन से बिहार का कर्ज है मुझ पर

ओलंपियन गगन नारंग ने कहा कि मेरे बिहार से पुराना कनेक्शन भी रहा है। जब मैं शूटिंग करता था उस वक्त बिहार के खिलाडिय़ों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया था। उन्होंने अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि खिलाड़ी जीवन में मेरे बंदूक में खराबी आ गई थी। ऐसे दो मौके रहे जब मैंने अपने एक बिहारी दोस्त की राइफल से निशाना साध कर मेडल जीता था। आज मुझे मौका मिल रहा है कि मैं बिहार के लिए कुछ करू तो मैं जरूर करूंगा।

खेल प्राधिकरण का नया स्लोगन

इसके साथ ही बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण ने बिहार में खेल को नया स्लोगन दिया है क्र'दिल से खेलो मिल के जीतोक्र'। वहीं इसके पिछले साल का क्र'खेल रहा बिहार खिल रहा बिहार स्लोगनक्र' था। बिहार सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की घोषणाएं की गई।

महिला प्रो कबड्डी लीग में बिहार के खिलाडिय़ों को प्राथमिकता

कान्कलेव के अंतिम दिन इसमें शामिल होने आए प्रो कबड्डी लीग के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने बिहार की महिला खिलाडिय़ों के लिए बड़ी घोषणा की। बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय के विशेष मांग पर उन्होंने कहा कि ऑक्शन में बिहार की महिला खिलाडिय़ों को प्राथमिकता दी जाएगी। फ्रेंचाइजी यदि तैयार होती हैं तो मैचों का आगाज भी बिहार से होगा।