CHAMPARAN: श्चिम चंपारण जिले के सिकटा थाना क्षेत्र में भवानीपुर के पास भारत- नेपाल सीमा के पिलर नंबर 409 से तीन किमी दक्षिण पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने 65 हजार के भारतीय जाली नोट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह मझौलिया थाना क्षेत्र के पाटबंधी बाबूटोला निवासी चंदेश्वर कुंवर का पुत्र मनीष कुमार(23) बताया जाता है। मनीष नेपाल के पर्सा जिले के भिस्वा निवासी सुरजश कुमार से जाली नोट लेकर आ रहा था।

मिली थी गुप्त सूचना

इसकी सूचना मिलने पर एसएसबी-47 वीं बटालियन के सेनानायक प्रियव्रत शर्मा के निर्देश पर सिकटा बीओपी प्रभारी राजनंदन कुमार और थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो के नेतृत्व में जवानों ने उसे शनिवार शाम भवानीपुर गांव के पास गिरफ्तार कर लिया। वह नेपाल की ओर से आ रहा था। जवानों ने रोका तो बाइक छोड़कर भागने लगा। जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसकी पैंट की जेब से 65 हजार के जाली भारतीय नोट मिले। सभी नोट पांच सौ रुपये के थे। मशीन से जांच में नोट जाली पाए गए।

मामले में भिस्वा निवासी सुरजश कुमार और गिरफ्तार मनीष के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया। पूछताछ के बाद मनीष को जेल भेजा गया।

-रमेश कुमार महतो, थानेदार, सिकटा