- हाजीपुर सदर व लालगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी में बरामद हुई 11 हजार 554 लीटर विदेशी शराब

-यूपी नंबर का ट्रक और राजस्थान का कंटेनर जब्त

HAZIPUR: वैशाली पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान में दो जगहों से 11 हजार 554 लीटर विदेशी शराब पकड़ी है। शराब लाने वाले यूपी और महाराष्ट्र नंबर के ट्रक और कंटेनर को जब्त किया है। दोनों जगहों से बरामद विदेशी शराब की कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

यूपी नंबर का ट्रक जब्त

एसपी मनीष ने बताया कि गुरुवार की रात छापेमारी में लालगंज के लंगड़ी पाकड़ गांव के पास से दस चक्का ट्रक पर लदी 5847.12 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई। यूपी नंबर का ट्रक जब्त किया गया है। हालांकि शराब तस्कर और ट्रक चालक फरार हो गए। दूसरी ओर हाजीपुर-महुआ रोड पर फौजी लाइन के आगे सड़क किनारे खड़े 14 चक्का कंटेनर से 5697.720 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

बाड़मेर निवासी चालक अरेस्ट

शराब के साथ कंटेनर को जब्त कर लिया गया। कंटेनर के साथ राजस्थान के बाड़मेर निवासी कंटेनर चालक कृष्णा राम को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा गंगाब्रिज थाना क्षेत्र में शराब के दो पुराने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर लालगंज और सदर थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए तस्करों को जेल भेज दिया गया है।