- नेपाल का रहने वाला है संदिग्ध अबी मोहम्मद

- पाकिस्तान से जुड़ा है तार, पूछताछ में जुटी एजेंसी

- अबी उर्फ नबी पर यूपी व दिल्ली पुलिस ने रखा था 50 -50 हजार का इनाम

PATNA: एनआइए ने एक बार फिर बिहार के बेतिया से ऐसे संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है जिसके तार नेपाल वाया पाकिस्तान से जुड़े बताए जा रहे हैं। नेपाल निवासी अबी मोहम्मद उर्फ नबी मोहम्मद पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने भ्0-भ्0 हजार रुपए का ईनाम रखा था। बेतिया एसपी विनय कुमार ने स्वीकार किया है कि अबी की अरेस्टिंग इंडो-नेपाल बॉर्डर के सिकटा से हुई है। इस बड़ी कार्रवाई में बेतिया और मोतिहारी पुलिस की मदद ली गई है। एटीएस उसे ट्रांजिट रिमांड पर उसे दिल्ली ले गई है।

एक नजर संदिग्ध पर

- अबी पर विशेष कोर्ट पटना द्वारा एनआइए के केस के तहत वारंट है

- रक्सौल में जब्त ख्भ् लाख और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पास जब्त ब्9 लाख के जाली नोट मामले में एनआइए को उसकी तलाश थी

- अबी पाकिस्तान में बैठे चाचा उर्फ शफी और दुबई के नूरमोहम्मद से जाली भारतीय करेंसी का हैंड¨लग कर उत्तरप्रदेश व बिहार में खपाता था

- उत्तर प्रदेश दिल्ली और बिहार में था बड़ा कनेक्शन

- दो हजार के जाली नोट की खेप भारतीय क्षेत्र में लाने का प्लान था

- अबी मोहम्मद भारत में हुए कैश डिमोनिटाइजेशन के दौरान हाई क्वालिटी के जाली नोट को सप्लाई करने व उन नोटों को एक नंबर बनाने में काफी हद तक सफल रहा

- एनआईए को मिले अहम सबूत

एनआइए को गिरफ्तारी के बाद अहम दस्तावेज मिला है जिससे उम्मीद है कि अब कोई बड़ा खुलासा हो सकता है। उसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों तक पुलिस और एनआइए की टीम को पहुंचने में मदद मिलेगी। ग