पटना ब्‍यूरो। देश और बिहार किडनी रोगियों के बढ़ती संख्या को देखते हुए बायपास स्थित फोर्ड हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में पूरे माह मुफ्त में किडनी रोगी को देखा जा रहा है। गौरतलब है कि मार्च में ही 14 तारीख को विश्व किडनी दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों में इसके रोगों के प्रति चेतना व जागरूकता लाया जा सके। किडनी रोगियों के लिए मुफ्त ओपीडी 1 मार्च से ही शुरू हो गया है जो 31 मार्च तक चलेगा। हर रोज 11 बजे से शाम 6 बजे तक रोगियों को देखा जा रहा है। किडनी रोग विशेषज्ञ डा ज्ञान प्रकाश (डीएम इन नेफ्रोलॉजी ) और डा राजेश्वर राव((डीएम इन नेफ्रोलॉजी ) मरीजों को मुफ्त परामर्श दे रहे हैं। जांच में भी 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
हॉस्पिटल के निदेशक डा संतोष कुमार और डा बीबी भारती ने बताया कि हृदय के बाद किडनी रोग दूसरी सबसे ज्यादा जानलेवा बीमारी उभरकर सामने आई है। ऐसे में हमने अपने सामाजिक दायित्व के तहत मार्च माह को किडनी रोगियों को समर्पित कर दिया है। किडनी ट्रांसप्लांट कराए या जिनका डायलिसिस हो रहा हो या जिनका क्रेटनाइन बढ़ा हुआ हो उनके लिए विशेष सुविधा है।