पटना (ब्यूरो)। बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं ग्लोबल ऑर्थोपेडिक फोरम द्वारा पटना में 7वीं गोफकोन का आयोजन किया जा रहा है। होटल मौर्या में 25 और 26 मार्च को आयोजित इस सम्मलेन में देश के अलग-अलग प्रदेश से 800 से अधिक हड्डी विशेषज्ञ शामिल होंगे। इसकी जानकारी अक्षत सेवा सदन में आयोजित कॉन्फ्र ंस को संबोधित करते हुए आयोजन सचिव डॉ अमूल्य कुमार सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस दो दिवसीय सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उन हड्डी विशेषज्ञों के हड्डी रोग के प्रति आधुनिक जानकारी को बढ़ाना है जो सुदूर क्षेत्रों में काम करते हैं। साथ ही उन्हें विश्वस्तरीय ट्रॉमा मैनेजमेंट जो कि आधुनिक समय में प्रचलित है उन तकनीकों को बताना है जिसका लाभ मरीज उठा सकें।
गवर्नर करेंगे उद्घाटन
संयुक्त आयोजन सचिव डॉ रमित गुंजन ने बताया कि इस दो दिवसीय सम्मलेन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता राज्यपाल बिहार, महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर होंगे। उद्घाटन मौर्य होटल में 25 मार्च को शाम 6 बजे होगा । इस मौके पर वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एएस प्रसाद, कानपुर, डॉ अमित रस्तोगी, वाराणसी, डॉ अनीशा वाल्वी, मुंबई, डॉ अनूप अग्रवाल लखनऊ, डॉ आराधना टी.आर बेंगलुरु, डॉ भरत राजू बेंगलुरु, डॉ डी.डी तन्ना मुंबई डॉ डी.पी भूषण धनबाद डॉ धनंजय गुप्ता, न्यू दिल्ली डॉ दिनेश काले बेलगाम, डॉ हरपाल सिंह सेलही लुधियाना, डॉ जमाल अशरफ लखनऊ, डॉ जयंत सेन जयपुर, डॉ जॉन मुखोपाध्याय ,पटना, डॉ अमरजीत कुमार डॉ विनय कुमार सिंह जयपुर, डॉ जिले सिंह कुंडू रोहतक आदि उपस्थित रहेंगे।