पटना (ब्यूरो)।राजेन्द्र नगर टर्मिनल से यात्रा करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें क्योंकि दानापुर रेल मंडल के इस स्टेशन पर स्वच्छ पानी पीने के नाम पर लूट मची है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाए गए वाटर वेंडिंग मशीन में पानी तो मिल रहा है लेकिन रेलवे की ओर से तय रेट से अधिक पर पानी की सप्लाई की जा रही है। इसकी शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास पिछले कई दिनों से मिल रही थी। हकीकत जानने के लिए हमारी टीम ने टर्मिनल कैंपस में यात्री बनकर पानी खरीदने पहुंचा तो पता चला कि एक लीटर पानी पर वेंडर 20 परसेंट तक ओवर चार्जिंग कर रहे हैं। आज पढि़ए विस्तृत रिपोर्ट

इस तरह हुआ खुलासा
वाटर वेंडिंग मशीन में कंटेनर के साथ रेलवे की ओर से 8 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रेट तय है। लेकिन वेंडर 10 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से यात्रियों से चार्ज कर रहे हैं। जबकि कैंपस में कई जगह 8 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से रेट भी लिखा हुआ है। शिकायत मिलने के बाद हमारी टीम प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगे वाटर वेंडिंग मशीन से पानी लेने पहुंची। रिपोर्टर द्वारा रेट पूछने पर स्टाफ ने बताया कि 10 रुपए प्रति लीटर लगेगा। ये सब हमारी खुफिया कैमरे में कैद भी हो गया।

2 हजार रुपए प्रतिदिन अवैध वसूली
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक स्टाफ ने बताया कि एक वाटर वेंडिंग मशीन से करीब 1 हजार लीटर प्रतिदिन पानी का सेल होता है। एक लीटर पर 2 रुपए ओवर चार्ज करते हैं। इस हिसाब से 2 हजार रुपए प्रतिदिन और महीने का 60 हजार रुपए की अवैध वसूली वेंडर कर रहे हैं। टाटा जाने वाले पैसेंजर ने बताया कि ये कोई पहली बार नहीं है वाटर वेंडिंग मशीन से हर बार 10 रुपए ही चार्ज देते हैं।

जांच के बाद होगी कार्रवाई
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि वाटर वेंडिंग मशीन से पानी खरीदने का रेट निर्धारित है। अगर कोई वेंडर ओवर चार्जिंग कर रहा है। तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।