पुल से गुजरते समय हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला अपने दो पुत्रों और एक पुत्री के साथ पंचमुहंमा पुल से पास कर रही थी। इसी दौरान राजगीर से हावड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई।  महिला सुनीता देवी और उसके एक डेढ़ वर्षीय पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसके एक पुत्री और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना के बाद आसपास के लोग रेलवे ट्रैक पर उमड़ पड़े और राजगीर से आने वाली इंटरसिटी ट्रेन को तकरीबन आधा घंटे तक रोक दिया। बाद में हरनौत पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर  कर ट्रेन का परिचालन शुरू कराया। हरनौत पुलिस ने घटनास्थल से बरामद पर्स में मिले वोटर आईकार्ड से महिला की पहचान की। पुलिस ने पहचान के बाद उसके परिजनों को सूचना दी है लेकिन समाचार प्रेषण तक परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंच पाया था। इधर रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही व पूछताछ के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी. 

पुल से गुजरते समय हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो महिला अपने दो पुत्रों और एक पुत्री के साथ पंचमुहंमा पुल से पास कर रही थी। इसी दौरान राजगीर से हावड़ा जा रही ट्रेन की चपेट में आ गई।  महिला सुनीता देवी और उसके एक डेढ़ वर्षीय पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि उसके एक पुत्री और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना के बाद आसपास के लोग रेलवे ट्रैक पर उमड़ पड़े और राजगीर से आने वाली इंटरसिटी ट्रेन को तकरीबन आधा घंटे तक रोक दिया। बाद में हरनौत पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर  कर ट्रेन का परिचालन शुरू कराया। हरनौत पुलिस ने घटनास्थल से बरामद पर्स में मिले वोटर आईकार्ड से महिला की पहचान की। पुलिस ने पहचान के बाद उसके परिजनों को सूचना दी है लेकिन समाचार प्रेषण तक परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंच पाया था। इधर रेल थानाध्यक्ष कमलेश रजक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों के आने के बाद ही व पूछताछ के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी.