पटना (ब्यूरो)। पर्यावरण के बचाव के लिए बड़े-बड़े उद्योगों द्वारा निर्मित खाद्य पदार्थो की पैकिंग अब प्लास्टिक की जगह घास-फूस और कागज से बने थैली में हो रहा है। सनफीस्ट फार्मलाइट ने अपनी फैमिली पैक लॉन्च करने के साथ पेपर पैकेजिंग का इस्तेमाल शुरु किया है। इस पैकेजिंग की डिजाइन काफी ध्यानपूर्वक तैयार की गई है, जो लोगों के लिए सुविधाजनक और आकर्षक बनाती है। इसे लोगों में रोजमर्रा की खरीदारी में पर्यावरण के अनुकूल कदम उठाने हेतु प्रोत्साहित करेगी। इस बारे में अली हैरिस ने बताया कि पर्यावरण के अनुकूल पैकेजिंग को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।