-निजी क्षेत्र में हो 60 फीसद आरक्षण का प्रावधान, हर गरीब को मिले आरक्षण

PATNA: प्राइवेट क्षेत्र में 60 परसेंट आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए क्योंकि अब सरकारी नौकरियां समाप्त हो गयीं हैं। आखिर युवा कब तक नौकरी की तलाश में बेरोजगार बैठे रहेंगे। आरक्षण हर गरीब को मिले ऐसी व्यवस्था बननी चाहिए। यह बात जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कही। वे ट्यूजडे को मीडिया से बात कर रहे थे। पप्पू यादव ने कहा कि आरक्षण व्यवस्था में सभी वर्गो को उनकी आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। जिसमें महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो। पूरे देश में दलित, आदिवासी और मुस्लिम समुदाय से एक भी मुख्यमंत्री नहीं है। इस पर सभी दलों को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

नेता कराएं ब्लड टेस्ट

शराबबंदी पर जाप अध्यक्ष ने कहा कि सदन में शराबबंदी पर चर्चा से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी नेता अपना-अपना ब्लड टेस्ट कराएं। शराबबंदी बिहार के युवाओं को अपराध के दलदल में धकेलने का जरिया बन गया है। इसके कारण हत्या और दुष्कर्म के मामले भी बढ़ रहे हैं। रुपेश हत्याकांड का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि रुपेश सिंह की पत्नी ने भी सरकार से सीबीआइ जांच की मांग की है लेकिन सरकार इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि सच्चाई सामने लाने के लिए मामले की जांच सीबीआइ को सौंपे। प्रेस कांफ्रेंस में प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर आदि मौजूद रहे।